देशराष्ट्रीयसिंगरौली

थाना प्रभारी बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा को पड़ा भारी हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करना

सिंगरौली न्यूज।। सिंगरौली जिले के बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा को सिंगरौली एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है जानिए क्या है पूरा मामला कार्यालय पुलिस अधीक्षक का एक पत्र जारी होता है और बताया जाता है कि महाधिवक्ता कार्यालय, म.प्र. जबलपुर के पत्र/नोटिस दिनांक 10.01.2025 के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा दायर याचिका डब्ल्यू.पी. 41501/2024 (रिजवान मोहम्मद विरूद्ध म.प्र. शासन एवं अन्य में) थाना बरगवां के अपराध क्र. 113/23 धारा 279, 337, 304ए भा.द.वि. के प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय(high court) द्वारा आगामी तिथि के पूर्व संपूर्ण केस डायरी सहित अनुसंधान की अद्यतन स्थिति एवं आवेदक / आरोपी के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी 01 सप्ताह के भीतर चाही गई थी, किंतु आज दिनांक 30.01.2025 को यह संज्ञान में आया है कि थाना प्रभारी बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा द्वारा उक्त प्रकरण की केस डायरी एवं वांछित जानकारी महाधिवक्ता कार्यालय, म.प्र. जबलपुर / माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष आज दिनांक तक नहीं भेजी गई है, जो घोर आपत्तिजनक होकर कार्यवाहक निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा की गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करता है।

अतः उक्तानुसार, महाधिवक्ता कार्यालय, म.प्र. जबलपुर(Office, M.P. Jabalpur)  द्वारा जारी पत्र/नोटिस दिनांक 10.01. 2025 के पालन में प्रकरण की केस डायरी एवं वांछित जानकारी माननीय उच्च न्यायालय / महाधिवक्ता कार्यालय, म.प्र. जबलपुर(M.P. Jabalpur) नहीं भेजकर पदीय कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही एवं उपेक्षा प्रदर्शित करने के लिये कार्यवाहक निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, थाना प्रभारी बरगवां( Police Station Incharge Bargawan), जिला सिंगरौली को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यन्त तक रक्षित केन्द्र, सिंगरौली संबद्ध किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *