Priyanka Chopra और निक जोनास बने पैरेंट्स, जानें क्या होती है सरोगेसी और किसके घर आई ऐसी खुशियां
नई दिल्लीः बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood-Hollywood Actress) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सरोगेसी (Surrogacy) की मदद से मां बन गई हैं. शुक्रवार रात 12 बजे इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post) के जरिए उन्होंने इस बात की सूचना दी. प्रियंका (Priyanka Chopra) ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ये बताते हुए हम (Priyanka Chopra) बेहद खुश हैं कि हम सरोगेसी के जरिए अपने जीवन में एक बच्चे का स्वागत कर रहे हैं. हम अपने परिवार के लिए आपसे सम्मानपूर्वक आग्रह करते हैं इस खास समय में हमारी प्राइवेसी (Privacy) का ध्यान रखें.
खबर में खास
- सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं
- सबसे चर्चित जोड़ियों में से
- निक से अलग नहीं हो रही
- सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं
- बेबी प्लान कर रहे हैं
- क्या होती है सरोगेसी
- किन अभिनेताओं ने ली सरोगेसी की मदद
सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं
बता दें कि सरोगेसी की मदद से निक-प्रियंका (Priyanka Chopra) के घर बेटा आया है या बेटी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पिछले 3 महीने में प्रियंका (Priyanka Chopra) बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेस हैं जो सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. इससे पहले 17 नवंबर 2021 को प्रीति जिंटा भी सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनी थीं.
सबसे चर्चित जोड़ियों में से
मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से है. दोनों ने 2 दिसंबर, 2018 को उदयपुर के उम्मेद भवन में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी.
निक से अलग नहीं हो रही
प्रियंका (Priyanka Chopra) ने शादी के बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बदलकर प्रियंका चोपड़ा जोनास किया था. हाल ही में प्रियंका (Priyanka Chopra) ने अपने नाम से जोनास सरनेम हटाया था, जिसके बाद उनके तलाक के कयास लगाए जा रहे थे. बाद में प्रियंका (Priyanka Chopra) ने खुद ही इसका खुलासा भी किया था कि वो निक से अलग नहीं हो रही हैं.
बेबी प्लान कर रहे हैं
बता दें कि हाल ही में, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने ‘द जोनास ब्रदर्स फैमिली रोस्ट’ शो के दौरान निक के साथ बेबी प्लानिंग के बारे में कुछ बातें कही थीं. निक के भाइयों का उदाहरण देते हुए शो में मजाक में कहा, “हम इकलौते ऐसे कपल हैं, जिनके अभी तक बच्चे नहीं हुए हैं. यही वजह है कि आज मैं सबके सामने बताना चाहती हूं कि मैं और निक बेबी प्लान कर रहे हैं.
क्या होती है सरोगेसी
सरोगेसी में कोई कपल बच्चा पैदा करने के लिए किसी महिला की कोख किराए पर ले सकता है. सरोगेसी में कोई महिला अपने या फिर डोनर के एग्स के जरिए किसी दूसरे कपल के लिए प्रेग्नेंट होती है. सरोगेसी से बच्चा पैदा करने के पीछे कई वजहें हैं. जैसे कि अगर कपल के अपने बच्चे नहीं हो पा रहे हों, गर्भधारण से महिला की जान को खतरा या अन्य दिक्कतें होने की आशंका है या फिर कोई महिला खुद बच्चा पैदा ना करना चाह रही हो. जो औरत अपनी कोख में दूसरे का बच्चा पालती है, वो सरोगेट मदर कहलाती है. सरोगेसी में एक महिला और बच्चे की चाह रखने वाले कपल के बीच एक एग्रीमेंट किया जाता है. इसके तहत, इस प्रेग्नेंसी से पैदा होने वाले बच्चे के कानूनन माता-पिता वो कपल ही होते हैं, जिन्होंने सरोगेसी कराई है. सरोगेट मां को प्रेग्नेंसी के दौरान अपना ध्यान रखने और मेडिकल जरूरतों के लिए पैसे दिए जाते हैं ताकि वो गर्भावस्था में अपना ख्याल रख सके.
किन अभिनेताओं ने ली सरोगेसी की मदद
बॉलीवुड के किंग खान और रोमांस का किंग कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान को भी अपने तीसरे बच्चे अबराम के लिए सेरोगेसी का सहारा लेना पड़ा था. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की पत्नी किरण राव ने बच्चे को जन्म देने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया। आमिर और किरण ने सरोगेट मदर से 5 दिसंबर, 2011 को पैदा हुए अपने बेटे का नाम आजाद रखा। 46 साल की उम्र में लीजा रे दो जुड़वा बच्चियों की मां बनी थीं। उनको मां बनने का सुख सेरोगेसी से ही मिल सका है। यह बात उन्होंने मां बनने के करीब तीन महीने बाद इंस्टाग्राम के जरिए बताई थी। जितेंद्र के बेटी और टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनके भाई तुषार कपूर दोनों ही सेरोगेसी की मदद से बच्चे का सुख पाया है। एकता कपूर ने बेटे का नाम जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर रखा है। फिल्ममेकर करण जौहर दो बच्चों के पिता हैं। सेरोगेसी की मदद से वो दो जुड़वा बच्चों के सिंगल पैरेंट हैं।