सिंगरौली में आदतन अपराधी का मकान जमींदोज:प्रशासन ने 1 करोड़ 28 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का बना घर तोड़ा,अपराधी के खिलाफ 12 से अधिक केस हैं दर्ज

सिंगरौली जिले में डकैती और बलात्कार, सहित कई वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी पर रविवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। घरौलीकला में रहने वाले अपराधी सुरेश चौरसिया का अवैध मकान जमींदोज कर दिया गया। कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, एसपी वीरेंद्र सिंह और एएसपी अनिल सोनकर ने निर्देश पर एसडीएम ऋषि पवार और एनसीएल के प्रबंधक ने पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया।

डीएम राजीव रंजन मीणा ने बताया कि आदतन अपराधी सुरेश चौरसिया पिता स्व रामलल्लू चौरसिया घरौली कला निगाही का रहने वाला है। उसके खिलाफ 12 से अधिक लूट, बलात्कार जैसे कई केस दर्ज हैं। एनसीएल के निगाही में एनसीएल की जमीन पर अवैध कब्जा करके करोङो की लागत से मकान का निर्माण कराया था, जिसे प्रशासन ने आज ध्वस्त कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.